रिपोर्ट-त्रिनाथ पाण्डेय
चकिया चन्दौली भीषमपुर में आज अपने नाना के घर Mrs इंडिया गुंजन विश्वकर्मा का गाजे बाजे डी जे के साथ भव्य स्वागत किया गया। पूरे गांव में भ्रमण के दौरान उन्हें लोगों ने फूल मालाओं लाद दिया।हजारों की भीड़ से गदगद मिसेज इंडिया ने सबका हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया। प्रेसवार्ता में मिसेज इंडिया ने बताया कि इस मंज़िल के पड़ाव पर पहुंचने में मम्मी और पति का भरपूर सहयोग मिला। शिक्षक अजय गुप्ता ने कहा कि बेटी इस देश की मान हैं, सम्मान है, अभिमान हैं। साथ ही कहा कि आज जो ताज गुंजन जी को मिला है इस पर पूरे पूर्वांचल की बेटियों को फ़क्र है। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि कैलाश दुबे, पूर्व प्रधान सुभाष मौर्य, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य डॉ प्रदीप मौर्य,बबलू खान, सेवानिवृत सैनिक श्यामलाल विश्वकर्मा, परमेश चौबे, अनिल मिश्रा, इंद्रावती देवी समेत तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment