रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी लंका-जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के आदेशानुसार मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने हेतु विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सूबेदार रामतीरथ यादव तथा सूबेदार सुभाष चंद्र बिन्द के नेतृत्व में 137 इकोलॉजीकल बटालियन आर्मी टास्क फोर्स के जवानों द्वारा रविवार को सुबह अस्सी गंगा घाट तथा संत रविदास घाट व गंगा की तलहटी का साफ-सफाई किया गया। जिसके दौरान टीम के जवानों के साथ साथ गंगा प्रहरी नमामि गंगे,वॉलिंटियर तथा नगर निगम के कर्मचारियों ने गंगा के किनारे घाटों की साफ-सफाई तथा मां गंगा को निर्मल बनाने के लिए शपथ लिया।
No comments:
Post a Comment