फोटो प्रतीकात्मक
बिहार समस्तीपुर जिले के रैपुरा गांव में दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने लोजपा नेता अन्नू तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी।सूत्रों के अनुसार मिली खबर में बताया गया कि अन्नू तिवारी रैपुरा गांव स्थित अपने आवास पर थे तभी हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। घायल अवस्था में उन्हें चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद समस्तीपुर के लोजपा सांसद प्रिंस राज ने इस घटना को लेकर तीव्र निंदा की है और कानून व्यवस्था को खराब बताया है।
No comments:
Post a Comment