अगर हम सेवा नहीं कर सकते तो हमारा मानव जीवन निरर्थक -छत्रबली सिंह - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 5, 2021

अगर हम सेवा नहीं कर सकते तो हमारा मानव जीवन निरर्थक -छत्रबली सिंह

                

मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के नियमित लगने वाले नेत्र चिकित्सा शिविर में अचानक पहुंचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह 

चन्दौली शहाबगंज सेमरा सेवा करने का अपना अलग आनंद होता है। एक बार सेवा करने की आदत पड़ जाती है तो फिर छूटती ही नहीं। जैसे कि हम बचपन से सुना या पढ़ा करते हैं कि सेवा सभी धर्मों का मूल है। अगर हम सेवा नहीं कर सकते तो हमारा मानव जीवन निरर्थक है। सेवा भाव के जरिए हम समाज को नई दिशा दे सकते हैं। असल में हमारा सेवा भाव ही हमारे जीवन में कामयाबी की असल नींव रखता है। सेवा भाव को अपने हृदय के भीतर विकसित करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। सामाजिक स्तर पर भी सभी को इस ओर लगातार प्रयास करने चाहिए, जिससे देश व समाज का भला हो सके।आप सभी की इतने बड़े स्तर की निस्वार्थ सेवा भावना को देखकर आश्चर्यचकित हूं। इधर से गुजरते हुए पिछले छः - सात वर्षों से यहाँ लगातार जुटती भीड़ को देखता था और लगातार आप सभी के  पुनीत कार्यों के नये कीर्तिमानों के बारे में सुनता रहता था और आज सामने से देख भी लिया । ये बातें पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहीं मौका था मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित कुमार की पहल पर आर.के नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी द्वारा नियमित आयोजित होने वाले निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 

के आयोजन का। शिविर में आज मातृभूमि सेवा ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र के दो कैंसर पीड़ित मरीजों, राजेंद्र राम (कनेरा) एवं शहाना बेगम (एकौना) की आर्थिक मदद की गई। मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष  संजय कुमार सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को भरोसा दिलाते हुए कहा कि पैसे के अभाव में किसी को भी मरने नहीं देंगे। आभार ग्राम प्रधान भटरौल  संजीव कुमार मौर्य ने किया। शिविर में आज कुल 353 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें कुल154 मरीजों को मोतियाबिंद के लिए चिन्हित किया गया और शेष सभी मरीजों को दवा एवं चश्मा का वितरण किया गया।आज शिविर में प्रमुख रूप से डा.अमरेश उपाध्याय, डाक्टर शहजाद अहमद, श्याम जी सिंह, सुमंत कुमार मौर्य, सतेन्द्र सिंह मौर्य, रामनिवास सिंह प्रधान, चन्द्रशेखर शाहनी, इजरायल भाई, राधेश्याम यादव, मोनू कुमार भगत, नरेन्द्र भूषण तिवारी, राजेश सिंह, राकेश सिंह, प्रदुम्न सिंह,निक्कू सिंह,सोनू सिंह, संतोष कुमार सिंह,चन्दन सिंह, अमजद, प्रधान बदरुद्वजा अंसारी, संजय पाल, गुड्डू भाई ,रामकुमार बाबा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad