मंदिर निर्माण हेतु दी गयी समर्पण राशि - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 3, 2021

मंदिर निर्माण हेतु दी गयी समर्पण राशि

                

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-जगतपुर पीजी कालेज में बुधवार को कॉलेज के समस्त  स्टाफ की ओर से प्राचार्य  डॉ निलय कुमार सिंह तथा डॉ  विनोद  राय ने श्री राम मंदिर निर्माण हेतु 98 हजार रुपये समर्पण धनराशि दिया ।इसके साथ साथ निवेदिता बालिका इंटर कालेज महमूरगंज के सभागार में आयोजित श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि के कार्यक्रम में  विद्या देवी, अर्दली बाजार वाराणसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत प्रचारक रमेश जी की उपस्थिति में 21000/रुपए की धनराशि का समर्पण दिया।उन्होंने यह निधि अपने पेंशन से मिलने वाले धनराशि से दिया जिसे वह सिर्फ वह सिर्फ राम मंदिर निर्माण के लिए ही इकट्ठा कर रही थी।उनका 

कहना है कि मेरे जीते जी यह कार्य आरंभ होना मेरे लिए एक सपना सच होने की तरह है।उन्होंने इस कार्य के लिए अपने बेटे,बहू और गांव के अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित किया।इनके इस भाव से प्रभावित होकर गांव के लोगों ने बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दिया जिसका श्रेय इन बुजुर्ग महिला के श्रद्धा भाव को जाता है।इनका मूल निवास चन्दौली जिला है। ऐसे लोगों को नमन है जो  उम्र के इस पड़ाव पर भी धार्मिक कार्यों के लिए अपना सर्वस्व देने के लिए तैयार रहते हैं और हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad