शराब पीने के बाद बिगड़ी हालत चार की मौत,दो पुलिसकर्मी निलंबित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 21, 2021

शराब पीने के बाद बिगड़ी हालत चार की मौत,दो पुलिसकर्मी निलंबित

चित्रकूट(उ०प्र०) जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव में शराब पीने के बाद चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद चित्रकूट मंडल के आईजी के सतनारायण और कमिश्नर डीपी सिंह मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी लिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कल कुछ लोग देशी शराब का सेवन किए थे जिसकी वजह से रात में सीताराम नामक व्यक्ति की हालत बिगड़ गई और बाद में मौत हो गई है। गांव के अन्य पांच लोगों की भी हालत शराब पीने के बाद खराब हो गई थी जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां मुन्ना नामक व्यक्ति की मौत हो गई, बाकी चार लोगों को चिकित्सकों ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया जहां रास्ते में सत्यम और दुर्ग विजय की भी मौत हो गई। बाकी दो लोगों का इलाज प्रयागराज में चल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में हल्का इंचार्ज और  बीट सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक गांव से 15 किलोमीटर की दूरी पर देशी शराब के ठेके से कुछ लोग शराब बेचने के लिए गांव ले गये थे और वही से देशी शराब को बेचा गया था,पुलिस  देशी शराब के ठेके को भी सीज कर दिया है और पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad