रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव
नौगढ़ चन्दौली स्थानीय कस्बे में उधार का पैसा मांगने को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को राड़ से मारकर घायल कर दिया। बताया जाता है कि कस्बा निवासी प्रदीप केशरी 30 वर्ष पुत्र शिवप्रसाद सब्जी का ठेला लगाता है।उसने एक व्यक्ति से उधार दिये गये पैसे की मांग की।बताया गया कि कटरे में मौजूद बाइक मिस्त्री छोटू को यह बात नागवार लगी और विवाद हो गया।इसी दौरान राड़ से हुए हमले में प्रदीप घायल हो गया।घायलावस्था में आस पास के लोगों उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां गम्भीर रूप से घायल प्रदीप को चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment