जानकारी के अभाव में तमाम जगहों पर मानवाधिकारों का उल्लंघन होता है-बी०पी०यादव - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 7, 2021

जानकारी के अभाव में तमाम जगहों पर मानवाधिकारों का उल्लंघन होता है-बी०पी०यादव

             

चकिया चंदौली स्थानीय जागेश्वर नाथ में रविवार को मानवाधिकार परिषद की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मानवाधिकार परिषद का विस्तार तथा शासन प्रशासन स्तर पर विभिन्न समस्याओं को अवगत कराने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संरक्षक बीपी यादव ने कहा कि जानकारी के अभाव में तमाम जगहों पर मानवाधिकारों का उल्लंघन होता है जिसके लिए मानवाधिकार परिषद बैठकें आयोजित करके लोगों को मानवाधिकार के विषय में जागरूक करता है तथा विशेष परिस्थिति में उत्पीड़ित व्यक्ति की लड़ाई भी लडता है। सभा को संबोधित करते हुए चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा० आर० एस० आनंद ने कहा कि जबसे मानवाधिकार का गठन अपने देश में हुआ है तब से मानवाधिकारों के उल्लंघन में कमी आई है,बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि    

आप लोगों का क्षेत्र जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है यहां के लोग मानवाधिकार के विषय में शायद बहुत कुछ नहीं जानते होंगे आप लोग उन्हें उनके अधिकारों को बताएं और जागृत करें।बैठक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहनलाल यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि जहां कहीं भी मानवीय मूल्यों का हरण होता है वहां से आप लोग आवाज उठाइए और जिला अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराइए जिससे कहीं भी मानवाधिकारों का हनन न होने पाए।इस मौके पर बबलू खान, त्रिभुवन पांडे, श्याम नारायण यादव,सिंहासन खरवार, मनोहर कुमार,संतोष गुप्ता, सुजीत कुमार यादव, राम सागर,प्रदीप कुमार उपाध्याय,दीप नारायण यादव, त्रिनाथ पांडे,तरुण कांत,सोनू दिवेदी, विकेश कुमार,शकील शाह, बादल यादव,विवेक कुमार, नितेश सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।बैठक की अध्यक्षता डा०आर०एस०आनन्द तथा संचालन मोहन यादव ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad