रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-भैरवतालाब स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में शनिवार को भारी सुरक्षा के बीच गहमागहमी के साथ छात्रसंघ चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें छात्र संघ अध्यक्ष पद पर मनोज कुमार पटेल, उपाध्यक्ष पद पर अरविंद पटेल,महामंत्री पद पर विकास पटेल चुने गए तथा पुस्तकालय मंत्री पद पर अंकित पाल निर्विरोध निर्वाचित हुये। छात्र संघ का चुनाव शनिवार को सुबह 8 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया था।मतदान के दौरान प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए जमीन पर लेट कर उनका पैर पकड़कर तथा हाथ जोड़कर वोट मांगते नजर आये। फिर 2 बजे दिन में मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई और 2 बज कर 45 मिनट पर मतगणना शुरू हुआ। कॉलेज परिसर के बाहर समर्थकों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत की नारेबाजी करते रहे। चुनाव अधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार दुबे ने बताया कि मतगणना के बाद में छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वंदना प्रजापति को 126 मतों से पराजित कर मनोज पटेल अध्यक्ष पद पर जीत हासिल किए।अध्यक्ष पद पर मनोज पटेल को कुल 715 मत तथा बंदना प्रजापति को 589 मत, और बंदना भारती को मात्र 2 मत मिले तथा उपाध्यक्ष पद पर अरविंद कुमार पटेल को 918 मत,अमर सिंह को 370 मत मिले।महामंत्री पद पर विकास कुमार पटेल को 845 मत मिले और दीपक कुमार पटेल को 440 मत मिला। और पुस्तकालय मंत्री पद पर अंकित पाल निर्विरोध चुने गये।अंत में चुनाव अधिकारी डॉ सुशील कुमार दुबे ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया और कॉलेज के प्राचार्य डॉ काशीनाथ सिंह ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया।चुनाव घोषणा के बाद रोहनिया पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच में नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके घर भेजा गया।
No comments:
Post a Comment