रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव
नौगढ़ चन्दौली पंचायत चुनाव से पूर्व शराब की दुकानों में सीसी टीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है। पंचायत चुनाव और होली त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। एसडीएम नौगढ़ डॉ अतुल गुप्ता और तहसीलदार लालता प्रसाद ने बुधवार को दोपहर बाद अंग्रेजी व देसी शराब तथा बियर शॉप की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्टाक का सत्यापन किया गया। अधिकारियों के द्वारा निर्देशित किया गया कि दुकानों पर सीसी टीवी कैमरा लगवाना जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। सेल्समैनों को हिदायत दी गई कि किसी भी तरह की अनियमितता व मिलावटी शराब पाई गई तो कठोर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा। एसडीएम ने शराब का विवरण और निर्धारित मूल्य बड़े अक्षरों में अंकित कराने को कहा।
No comments:
Post a Comment