निलंबित:भ्रामक रिपोर्ट देने पर डीएफओ ने वन रक्षक को किया निलंबित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 5, 2021

निलंबित:भ्रामक रिपोर्ट देने पर डीएफओ ने वन रक्षक को किया निलंबित

                

रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव

नौगढ चन्दौली जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर आरक्षित वन क्षेत्र में पक्का निर्माण कराने के मामले में डीएफओ रामनगर ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए एक वनरक्षक  को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीएफओ ने शुक्रवार को इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी मझगांई समेत सेक्शन वन दरोगा को भी कारण बताओ नोटिस पकड़ाते हुए 3 दिन में अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है। संपूर्ण समाधान दिवस पर मंगलवार को नौगढ़ आए जिलाधिकारी को मझगांई रेंज के भैसौड़ा कंपार्टमेंट नंबर 11 में अवैध रूप से बड़ी संख्या में पक्का निर्माण कराए जाने की जानकारी मिलने पर एसडीओ धर्मेंद्र सिंह से सवाल जवाब किया था और जेसीबी से अतिक्रमण को ध्वस्त कराकर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। डीएफओ ने आनन-फानन में मामले की जांच करने हेतु वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान  खान को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए 2 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा। वन क्षेत्राधिकारी ने जांच रिपोर्ट में बताया है कि वनरक्षक के द्वारा नींव खुदान और पिलर ढालने की जानकारी दी गई है लेकिन मौके पर पुराने और नए पक्के मकानों का निर्माण कार्य चल रहा है। अतिक्रमण की पुष्टि होने के साथ भ्रामक सूचना देने और अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्वहन न करने पर वनरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सेक्शन वन दरोगा वीरेंद्र पांडे के अलावा वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान को भी नोटिस जारी करते हुए 3 दिन में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है। डीएफओ की इस कार्रवाई से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad