विधायक ने प्राचीन शिव मंदिर तालाब के सुंदरीकरण का किया शिलान्यास व विकास पुस्तिका का विमोचन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 20, 2021

विधायक ने प्राचीन शिव मंदिर तालाब के सुंदरीकरण का किया शिलान्यास व विकास पुस्तिका का विमोचन

                    

आराजी लाइन के शाहंशाहपुर में सेवापुरी विधायक के प्रतिनिधि डॉक्टर बंसराज पटेल ने शिव मंदिर के सुंदरीकरण का किया शिलान्यास व विकास पुस्तिका का विमोचन

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-काशी विद्यापीठ विकासखंड क्षेत्र के केशरीपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर  शनिवार को जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा पर्यटन विभाग की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री संवर्धन योजना के अंतर्गत 50 लाख रुपए की लागत से प्राचीन शिव मंदिर तथा भास्करा तालाब के सुन्दरीकरण एवं पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास  रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने किया। जिसके दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में कार्यक्रम में आये हुए अतिथियो द्वारा विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोहनिया विधायक विवेक नारायण सिंह ने रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में 4 वर्षों में किए गए विकास कार्यों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभात सिंह ने किया।इसके अलावा आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के  शाहंशाहपुर गांव में सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल 

नीलू के प्रतिनिधि डॉक्टर बंसराज पटेल ने चौखम्भा स्थित प्राचीन शिव मंदिर के  सुंदरीकरण हेतु शिलान्यास  तथा विकास पत्रिका का विमोचन किया।  इस अवसर पर मुख्य रूप से  रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह,जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ,प्रभात सिंह, एबीएसए बृजेश राय, एडीओ पंचायत रामकृपाल द्विवेदी, सीडीपीओ स्वाति पाठक, महेंद्र श्रीवास्तव, रिशु सिंह चंदेल जिला महामंत्री युवा मोर्चा, बृजेश राजभर ,राधा रमण त्रिपाठी, देवमणि उपाध्याय,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad