पंचायत चुनावों को मजबूती से पूर्वी जोन 3 में लड़ेगी कांग्रेस - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 26, 2021

पंचायत चुनावों को मजबूती से पूर्वी जोन 3 में लड़ेगी कांग्रेस

पूर्वी जोन 3 में लखनऊ मंडल और बलरामपुर मंडल के 11 जिले शामिल

लखनऊ उ0प्र0 कांग्रेस पूर्वी जोन 3 की पंचायत चुनाव तैयारी बैठक आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्वी जोन 3 के जनपदों की सम्पन्न हुई जिसमें कानपुर, कानपुर देहात, लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, बहराइच, उन्नाव, श्रावस्ती, बलरामपुर सहित गोंडा आदि 11 जिलों पर मंथन हुआ।11 जिलों के 500 से अधिक जिला पंचायत सीटों पर चुनावी रणनीति पर गहन चर्चा हुई। बैठक में राष्ट्रीय सचिव जुबैर खान उपस्थित रहे। मीटिंग का संचालन संगठन सचिव डॉ संजीव शर्मा ने किया।बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व सांसद प्रभारी छत्तीसगढ़ पी एल पुनिया ने किया। बैठक में पूर्वी जोन 3 के सभी प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे।जोन के सभी जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष सहित फ्रंटल और विभागों के चेयरमैन ने साझा किया स्थानीय रणनीति।बैठक में राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान, छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं पूर्व सांसद पी एल पुनिया, विधान परिषद दल के नेता  दीपक सिंह, पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो, पूर्व सांसद विनय पांडेय, पूर्व सांसद जफर अली नकवी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व राष्ट्रीय सचिव अब्दुल मन्नान, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक  सोहैल अंसारी, जोन 3 प्रभारी महासचिव सैफ अली नकवी, सचिव रमेश शुक्ल,मनोज तिवारी, ज्ञानेश शुक्ला, जीतलाल सरोज,कुमुद गंगवार,अंशु तिवारी, चौ0 सत्यवीर सिंह, शैलेन्द्र तिवारी, किसान कांग्रेस मध्य जोन अध्यक्ष तरुण पटेल, विक्रम पांडेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad