तनाव न लें, जिम्मेदारी के साथ निर्वाचन-2021 को सम्पन्न कराये-जिलाधिकारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 5, 2021

तनाव न लें, जिम्मेदारी के साथ निर्वाचन-2021 को सम्पन्न कराये-जिलाधिकारी

               

चन्दौली आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त तैयारियाॅ पूर्ण करा लिया जाय। जिलाधिकारी ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट से कहा कि निर्वाचन कार्य वेहद महत्वपूर्ण है। इसमें सुझ-बुझ व अपने प्रतिभा का कौशल दिखाते हुये स्वतन्त्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से निर्वाचन -2021 को सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाये। निर्वाचन में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की अहम भूमिका होेती है। जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेटों को निदेर्शित करते हुये कहा कि मतदान केन्द्र पर पीने का पानी, विद्युत, शौचालय, फर्नीचर व लाइट सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यो का विवरण क्षेत्र में रूट चार्ट के अनुसार भ्रमण कर प्रस्तुत करें। मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परीधि में किसी भी पार्टी के कार्यालय नही स्थापित होगें। साथ ही गाॅव में जाकर लोगों से मिलकर पिछले मतदान की जानकारी अवश्य प्रस्तुत करे, रूट चार्ट के अनुसार ही क्षेत्र का भ्रमण कर रिर्पोट प्रस्तुत करें, ताकि समय से समस्या का निस्तारण किया जा सके। निर्वाचन के दौरान किसी का आतित्य न स्वीकार करें, पोलिंग पार्टी के साथ निर्धारित वाहन व रूट चार्ट के अनुसार से मतदान केन्द्र पर जायें। संबेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों का कारण रिपोर्ट में अवश्य दर्शाया जाय। जिलाधिकारी ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट से कहा कि सौपे गये दायित्वों का निर्वहन स्वंय करना है। चुनाव प्रक्रिया में समय व प्रबन्धन का विशेष ध्यान दिया जाय। तनाव न ले, जिम्मेदारी के साथ निर्वाचन-2021 को सम्पन्न कराये। जिस सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के पास स्वंय का वाहन नही है वे अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय में लिखित रूप से सूचना उपलब्ध करा दें। प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र नारायण, उपजिलाधिकारी सदर विजय नारायण सिंह, उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर सहित सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad