वाराणसी डॉक्टर सत्या होप टॉक एक मुहीम है जिसे वैज्ञानिक डॉक्टर सत्य प्रकाश जी चला रहे है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विगत 13 वर्षों से अनुसंधान कर रहे वैज्ञानिक ने दवाओं के ऊपर शोध करके समाज के सामने अनेकों रोगों से लड़ने की क्षमता प्राप्त करने के लिए दवा विकसित करने का काम किया है. पिछले 1 वर्षों से उन्होंने मनुष्यों के ऊपर सीधी भागीदारी के द्वारा समाज का चिंतन और अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करने का दायित्व भी उठा लिया है. इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में स्ट्रेस मैनेजमेंट और लीडरशिप क्वालिटी को सिखाया जा रहा है. बच्चों के व्यक्तित्व विकास से लेकर बड़ों के स्वरोजगार अपनाने की दिशा में उनके द्वारा चलाया जा रहा यह कार्यक्रम साहित्यिक सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत 14 से 28 मार्च के बीच 101 कवियों को बोलने और समाज को अच्छी शिक्षा से भरने का एक अभियान छेड़ा है. अनेकों साहित्यिक संस्थाओं के द्वारा उनके इन कार्यों को एक बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है. अभी तक कार्यक्रम में जुड़े कुछ सदस्यों ने वार्षिक सदस्यता लेकर अपना समर्थन दिया है. काव्य पाठ करने वालों में भारत के कोने कोने से जुड़ें कवि श्रीधर प्रसाद द्विवेदी , डॉ अरुणा पाठक, क्षमा द्विवेदी, रघुकुल यथार्थ, डॉक्टर सूर्यनारायण गौतम, मयंक मणि, मंजू गुप्ता, रश्मि लहर, संजय श्रीवास्तव, सतेंद्र चौबे, सतनारायण तिवारी, अंजू छारिया, प्रांजल सिंह निडर, अलका शर्मा, मनोज शाह, अन्नपूर्णा वाजपेई, पुष्पा मिश्रा, अनिल मासूम, निभा चौधरी, सरोज त्यागी, कृष्ण कुमार दुबे, राजेश कुमार पाण्डेय, दीपा गुप्ता, रश्मि लता मिश्रा, उमा शर्मा उमंग, डॉक्टर प्रखर दिक्षित, रजनीश गोयल, राकेश कुमार, अरविंद सोनी, मोहनलाल सिंह, योगेंद्र चतुर्वेदी, रेखा बोरा, मुकेश आनंद, कल्पना दीक्षित, संगीता श्रीवास्तव, डॉ रश्मि खंडेलवाल, विजय शंकर, अंकिता सिन्हा अभी अपना काव्य पाठ कर चुके है. सभी ने डॉक्टर सत्य प्रकाश के अथक प्रयास को पूरे मन से सराहना की है और समाज को चेतना देने में अपने सृजन शक्ति का सदुपयोग किया है. जल्द इस पर एक पुस्तक बनने वाली है जिसका नाम "कहां से जहां तक की यात्रा जनसंदेश" रखने का विचार बन रहा है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
बहुत भव्य कार्यक्रम । Dr Satya Prakash Pandey जी को हार्दिक शुभकामनाएँ
ReplyDelete