SVCL फाइनेंस कम्पनी ने गरीबों मे बाटें कम्बल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 7, 2021

SVCL फाइनेंस कम्पनी ने गरीबों मे बाटें कम्बल

                

एक कदम अच्छाई की ओर

रिपोर्ट-भूपेंद्र कुमार

चन्दौली अलीनगर आज के समय में जहाँ कोई किसी की मदद करने को आगे नहीं आता वहीं एस वी क्रेडिट लाइन ने लोगों की मदद करने का एक छोटा सा प्रयास किया है 

     एस वी क्रेडिट लाइन (जो एक माइक्रो फाइनेंस संस्था है )नें ठंढ से ठिठुरते हुए असहाय, निराश्रित,एवं गरीब लोगों को कम्बल वितरण किया 

साथ ही साथ उनकी अन्य दैनिक आवश्यकता पूरी करने के लिए भोजन,कपड़ा,चप्पल,जूता आदि का वितरण कंपनी द्वारा किया गया । कंपनी द्वारा किया गया यह एक छोटा सा प्रयास है जो गरीबों के लिए बहुत महत्व रखता है ।

माइक्रो फाइनेंस सेक्टर की प्रमुख कम्पनी जिसका प्रधान कार्यालय गुरुग्राम हरियाणा है,यह कम्पनी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमन्द एवं गरीब महिलाओं को छोटा-छोटा व्यवसाय करने हेतु ऋण उपलब्ध कराती है, 

         कम्पनी  द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत आज वाराणसी डिवीज़न के मुग़लसराय शाखा के अलीनगर मे गरीब लोंगो को कम्बल वितरण किया गया जिसमे कम्पनी के बिजनेस हेड आनंद त्रिपाठी, जोनल हेड दिलीप यादव और डिवीजन प्रमुख भोला स्टेट एच आर अनुपम तिवारी ,संतोष और शाखा प्रबंधक कैलाश मौजूद रहे,

     कम्पनी के बिजनेस हेड  आनन्द त्रिपाठी ने कहा कि SVCL जो गत एक दशक से महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयासरत है जिसका  मुख्य कार्य समाज के वित्तीय और सामाजिक रूप से वंचित वर्गो को वित्तीय सेवाएँ प्रदान करना है जिसका यह इतिहास रहा है कि हमेशा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनको उचित रोजगार स्थापित करने और उसको सुचारू रूप से संचालन करने में  हमेशा से ही अग्रणी भूमिका निभाई है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad