चंदौली नाबार्ड के कैपेसिटी बिल्डिंग फॉर एडोपशन आफ टेक्नोलॉजी (कैट) कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद चंदौली के शहाबगंज ब्लॉक के 30 किसानों का नेशनल सीड रिसर्च ट्रेनिंग सेंटर वाराणसी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अतुल कुमार के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर गाड़ियों को रवाना किया गया। जिले के किसान को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए नाबार्ड द्वारा 30 किसानों को उन्नत कृषि तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर किसान अपनी आय को दोगुना कर सके। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 06 से 08 फरवरी तक जारी रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि किसानों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से विविध प्रकार के बीज के प्रयोग अनुसंधान से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी। वाराणसी में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के किसानों का एक्सपोजर विजिट कराया जाएगा। ताकि किसान उन्नत कृषि तकनीक सिख सकें। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विजिट में किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बेहतर कृषि तकनीक की जानकारी दी जाएगी। ताकि किसान उन्नत तकनीक काे सीखकर उसका प्रयोग अपने गांव के खेतों में कर सके। बताया कि वाराणसी में आयोजित शिविर में फसलों की देखभाल, कीटनाशक से बचाव व उपचार की जानकारी सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी तथा फिल्ड विजिट कर किसानों को प्रत्यक्ष दिखाया और समझाया जाएगा। कहा कि कृषि कार्य में इस्तेमाल होने वाले आधुनिक मशीन, औजार से भी किसानों को अवगत कराया जाएगा। ताकि कम समय एवं परिश्रम में किसान खेती कार्य कर सके और फसल का उत्पादन भी अच्छा हो।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment