रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- मनरेगा दिवस के अवसर पर आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के जगरदेवपुर,पयागपुर में मनरेगा मजदूर यूनियन से जुड़े मजदूरों ने विभिन्न गांवों में बैठक कर मनरेगा अंतर्गत साल में दो सौ दिनों का काम, एक दिन की मजदूरी 600 रुपये, प्रत्येक मनरेगा मजदूरों को राशन,स्वास्थ्य व 55 साल से ऊपर के मजदूरों हेतु 3 हजार प्रति माह पेंशन की मांग किये ।
ज्ञात हो कि आज ही के दिन मनरेगा को कानून के रूप में संसद में पारित किया गया था,लिहाजा देश भर के मनरेगा मजदूर आज के दिन को उत्सव के रूप में मनाते है ।इसी क्रम में मनरेगा मजदूर यूनियन से जुड़े आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के जगरदेवपुर,पयागपुर सहित करीब दो दर्जन गाँवों में बैठक कर मजदूरों ने अपने हक और अधिकार की मांग किये।
बैठक को संबोधित करते हुए मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने कहा कि मनरेगा एक ऐसी योजना है जहां सभी वर्ग,समुदाय,महिला पुरुष एक साथ काम करते है ।उन्होंने कहा कि अभी जो मजदूरी मिल रही है वह बहुत ही कम है,आजकी महगांई को देखते हुए एक दिन की मजदूरी कम से कम 6 सौ रुपये प्रतिदिन होनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि अभी भी सभी मजदूरों का राशन कार्ड,स्वास्थ्य कार्ड नही बना है जिसके कारण मजदूरों की कमाई का बड़ा हिस्सा भोजन दवा में खर्च हो जा रहा है सरकार से मांग है कि सभी पंजीकृत श्रमिकों का राशन कार्ड व स्वास्थ्य कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाए ।उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूर यूनियन लगातार संगठन से जुड़े गांवों के मजदूर साथियों के काम का आवेदन करवा रही है ।जिससे अधिक से अधिक मजदूरों को काम मिल सके ।मनरेगा मजदूर यूनियन की रेनु ने कहा कि जिन मजदूरों की उम्र 55 साल से ऊपर है उन सभी को प्रत्येक माह 3 हजार रुपये का पेंशन सरकार द्वारा मिलना चाहिए क्योंकि इन लोगों ने गांव देश के विकास में अपना पूरा जीवन खर्च कर दिया है ।बैठक में मुख्य रूप से अजय कुमार,संतोष गिरी प्रधान,अली हसन,रेनु,नेहा,प्रियंका,श्रद्धा,गुंजन,निर्मला,कमला,देई,चंदा,विमला,हिरावती,शीला,मंजू,कलावती,अनिता,सुशीला,प्रेमा,कल्लो,सुदामा,गीता,अशोक,फूलदेई,आदि लोग शामिल हुए ।
No comments:
Post a Comment