रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली स्वाथ्य केंद्र पर लोगों को बिरहा के माध्यम से कुष्ठ रोग और पेप प्लस प्लस के बारे मे जागरूक किया गया I मशहूर बिरहा कलाकार नीतू चंचल ने कार्यक्रम की शुरुआत देवी गीत गा कर किया तथा कुष्ठ रोग के लक्षण और उपचार के बारे में गीत के माध्यम से लोगों को बताया। लोगों ने इस पहल की काफ़ी सराहना की और चन्दौली को कुष्ठ मुक्त करने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर जिला पर्यावेक्षक पेप प्लस प्लस विवेक सिंह ने बताया की स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के माध्यमो से लोगों को जागरूक किया जा रहा है Iकुष्ठ रोग कोई पूर्व जन्म का पाप नही है यह जीवाणु से होने वाला रोग है जो किसी को भी हो सकता है I सरकारी अस्पतालों मे कुष्ठ रोग की दवा मुफ्त मे मिलती है I अब तो कुष्ठ रोशन से बचाव के लिए जनपद मे पेप प्लस प्लस परियोजना चल रही है।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ तापेश्वर राम, जयराम, विनोद सिंह, चंद्रमोहन, संतोष सहित काफ़ी संख्या मे महिलाएं उपस्थित रही I
No comments:
Post a Comment