लखनऊ सड़क पर नियम विरुद्ध चालान करने और वाहन चालकों को बेवजह परेशान करने तथा गाड़ी छोड़ने के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायतों पर डीसीपी ने ट्रैफिक पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर और पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि जांच करवाने के बाद इन लोगों पर लगे आरोप सही पाए गए जिस पर यह कार्रवाई की गई। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि डीसीपी ख्याति गर्ग को कई जगह सिपाही और होमगार्ड के द्वारा चालान किए जाने की शिकायत मिली थी, इसी तरह एक मामला सुभाष चौराहे पर मिला जहां सिपाही ने गाड़ी का फोटो खींच लिया और चालाना न करने के एवज में ₹500 की मांग करने लगा। जिस पर हुई शिकायत पर डीसीपी ने जांच बैठाई, जांच में आरोप सही मिले सिपाही को निलंबित कर दिया गया। इसी तरह चिनहट में 4 फरवरी को एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई बाद में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया, इसी बीच वहां चिनहट तिराहे पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर और कुछ सिपाही पहुंच गए, इन लोगों ने कार मालिक से तकनीकी मुआयना करने की बात कही और उनसे गाड़ी के मूल कागजात लाने को कहा। कार मालिक जब कागज लेकर पहुंचा तो ट्रक ड्राइवर नहीं मिला जब उसने ड्राइवर के विषय में पूछा गया तो लोग टालमटोल करने लगे। इसके बाद कार मालिक ने फोन पर डीसीपी ख्याति को पूरी जानकारी दी, जांच में सब इंस्पेक्टर और सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध मिलने पर चारों को निलंबित कर दिया गया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment