तीन जिलों के पुलिस अधिकारियों ने बैठक पर बनाई रणनीति - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 1, 2021

तीन जिलों के पुलिस अधिकारियों ने बैठक पर बनाई रणनीति

                

रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती

नौगढ़ चन्दौली नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए नौगढ़ थाने के सभागार तीन जनपदों के पुलिस व पीएसी के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें अधिकारियों ने  नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने और सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान से नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने पर जोर दिया। एडिशनल एसपी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में मिर्जापुर के अलावा सोनभद्र और चंदौली से आए पुलिस-पीएसी व खुफिया विभाग से जुड़े अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान पिछले दिनों वन विभाग के विरुद्ध नौगढ़ के जंगलों में चिपकाए गए लाल सलाम पोस्टर पर चर्चा करने के साथ ही जेल से छूटकर आये नक्सलियों के आय स्रोतों का पता लगाने के लिए मंथन किया गया। सभी ने नक्सल गतिविधियों से संबंधित जानकारी साझा की। सीओ नक्सल नीरज सिंह ने बताया कि नक्सल गतिविधियां पूरी तरह से अंकुश लगाने की रणनीति पर तीन जिलों के अधिकारियों ने मंथन किया। इस मौके पर  उपजिलाधिकारी डॉ अतुल गुप्ता, नक्सल क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह पटेल,सीओ नक्सल चुनार सुनील सिंह, सीओ नक्सल सोनभद्र अभिनव यादव, वन क्षेत्राधिकारी रिजवान खान, वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान के आलावा अन्य विभागों के  अधिकारी मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad