रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- गंगापुर स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के परिसर में पेयजल और हॉस्टल के साथ ही अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर गंगापुर परिसर में छात्र धरने पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन किए। इस दौरान विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे परिसर प्रतिनिधि अमन सिंह ने बताया कि यहां परिसर में हॉस्टल का आवंटन नहीं हो रहा है। छात्रों के लिए शुद्ध पेयजल तक का प्रबंध नहीं है। छात्राओं के लिए कैंटीन और महिला सुरक्षा गार्ड तथा सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था होनी चाहिए। पुस्तकालय में पर्याप्त संख्या में पुस्तक नहीं है। कई बार मांग करने के बावजूद भी विश्वविद्यालय द्वारा हम लोगों को आवश्यक सामान्य सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। इसके साथ ही परिसर प्रतिनिधि ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि छात्रों की मांगों को अगर 24 घंटे के अंदर पूरी नहीं किया जाता है तो सभी छात्र एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।गंगापुर परिसर के निदेशक डॉ योगेंद्र सिंह ने छात्रों की मांगों को शीघ्र पूरा किए जाने का आश्वासन देते हुए उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया।विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व परिसर प्रतिनिधि रवि मौर्या सहित राहुल यादव दूजा, अर्पित सिंह, ऋषव राय, शक्ति सिंह, ऋषभ पाठक रहे।
No comments:
Post a Comment