रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- करनाडाड़ी, बैरवन गांव के पास रेलवे लाइन पर मंगलवार की भोर में बैरवन निवासी राम सकल पाल की पत्नी सीता देवी उम्र 32 वर्ष की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। मृतिका के पति राम सकल पाल ने बताया कि मेरी पत्नी सीता देवी बिगत चार साल से बीमार चल थी और उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी जिसका इलाज चल रहा था। मंगलवार को भोर में लगभग 4 बजे शौच के लिए घर से निकली और काफी देर तक घर वापस न आने पर परिवार वालों ने खोजबीन शुरू किए उसी दौरान पता चला कि करनाडाड़ी बैरवन गांव के सामने ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी है। घटना की सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रेन से कट कर क्षत विक्षत हुई शब को सीता देवी के रूप में शिनाख्त किया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे मोहनसराय चौकी इंचार्ज राम कुमार पांडेय ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
No comments:
Post a Comment