हॉस्टल आवंटन सहित विभिन्न मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद ने किया धरना प्रदर्शन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 3, 2021

हॉस्टल आवंटन सहित विभिन्न मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद ने किया धरना प्रदर्शन

                 

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गंगापुर परिसर इकाई द्वारा जिला संयोजक अश्वनी कुमार सिंह के अगुवाई में हॉस्टल आवंटन सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में विश्वविद्यालय द्वारा धरने को भंग करने के लिए भरपूर कोशिश की गई परंतु धरना पर बैठे विद्यार्थी अपने जिद्द पर अडे रहे। विद्यार्थियों के आगे विश्वविद्यालय को झुकना पड़ा सभी छात्रों के बीच में मांग को पढ़ते हुए अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि गंगापुर परिसर में बस की सुविधा बंद हो गई है साथ ही पुरुष छात्रावास एवं महिला छात्रावास को जल्द से जल्द आवंटित किया  जाए तथा परिसर की सीमाओं को बाउंड्री वाल करके सुनिश्चित किया जाए। साथ ही परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए  जाए और रैगिंग मुक्त परिसर के लिए बोर्ड लगाया जाए तथा परिसर के पुस्तकालय सहित अन्य दफ्तरों में अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था की जाय। धरने में मौके पर पहुंचे गंगापुर परिसर के निदेशक डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने यह आश्वासन दिया की जल्द ही सारी मांगों को पूरा करेंगे उन्होंने कहा कि कुछ मांगे हैं जो कि तत्काल इसकी सुविधा मुहैया कराई जाएगी इसके बाद विद्यार्थियों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया।

 धरना पर बैठमुख्य रूप सेे गंगापुर परिसर प्रतिनिधि अध्यक्ष अंकिता तिवारी ,इकाई अध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव, इकाई मंत्री पद्मनाभम मिश्रा, इकाई उपाध्यक्ष आर्यन गोस्वामी, इकाई सह मंत्री आयुष चतुर्वेदी, प्रिंस केसरी ,गौरव उपाध्याय ,जिला एस एफ डी प्रमुख अंकित मिश्रा, गंगापुर नगर अध्यक्ष नमन कुमार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निशांत सिंह,शुभम सेठ इत्यादि छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad