वाराणसी की पुलिस राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न में सबसे आगे-डॉ.हीरालाल यादव - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 8, 2021

वाराणसी की पुलिस राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न में सबसे आगे-डॉ.हीरालाल यादव

                

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी -जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा माकपा, किसान सभा तथा दूसरे दलों की राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर फर्जी धाराएं लगाने और उन्हें भयभीत कर जनता की समस्याओं को उठाने से रोकने के खिलाफ माकपा द्वारा सोमवार को जबरदस्त प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर किया गया । इस अवसर पर संपन्न आम सभा को माकपा एवं जन संगठनों के प्रदेश पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया ।सभा को संबोधित करते हुए माकपा प्रदेश सचिव डॉ हीरालाल यादव ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार ने लोकतंत्र एवं संविधान की परंपराओं और  मर्यादाओं तथा विरोध के अधिकार को कुचलने के लिए समूची नौकरशाही को निर्देश दे रखा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षेत्र वाराणसी की पुलिस राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न में सबसे आगे है ।माकपा एवं किसान सभा के नेताओं को गुंडा एक्ट एवं अपराधी संगठन बनाने की नोटिस दी गई है जो लोग जनता हितों के लिए प्रतिबद्ध है और जिन्हें लोग सम्मान की दृष्टि से देखते हैं पुलिस की दृष्टि में यह गुंडे हैं और जो वास्तव में गुंडे हैं वह पुलिस के लिए सम्मानीय हैं उन्होंने कहा की वाराणसी जिला व पुलिस प्रशासन तथा योगी सरकार इस गलतफहमी में ना रहे कि वह सदैव के लिए गद्दी पर आसीन हो गए हैं । कम्युनिस्ट पार्टी दमन से दबने वाली नहीं है वह लोकतांत्रिक तरीके से जनता की समस्याओं को उठाती रहेगी और जनविरोधी सरकार का विरोध करती रहेगी ।माकपा उत्तर प्रदेश राज्य सचिव मंडल सदस्य एवं सीटू के प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड रवि मिश्रा ने कहा की जनता के लिए लड़ने वाली माकपा की आवाज को प्रशासन डर भय दिखाकर रोक नहीं सकता । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस के कई असंवैधानिक कार्यवाइयों को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द किया है और सरकार के गाल पर तमाचा जड़ा है । उन्होंने कहा कि मजदूरों तथा किसानों की मांगों को लेकर आयोजित शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शनों को रोका जा रहा है यह मौलिक अधिकारों का हनन है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।सभा में इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील और लायर्स यूनियन के आशुतोष तिवारी एडवोकेट ने अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा उत्पीड़ित राजनीतिक कार्यकर्ताओं को कानूनी सहायता लायर्स यूनियन द्वारा दी जाएगी ।प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र एसीएम चतुर्थ को दिया गया । मांग पत्रों में माकपा कार्यकर्ताओं पर से फर्जी धाराएं वापस लेने के साथ ही डीजल, पेट्रोल के मूल्यों में वृद्धि को वापस लेने की भी मांग की गई ।माकपा जिला सचिव नंदलाल पटेल, मोबीन अहमद  अनिल सिंह, देवाशीष, शिवनाथ यादव, रामदुलार, भोलानाथ यादव ,रामजीत पाल, राम चंद्र शास्त्री, डॉक्टर शिव शंकर शास्त्री, रामभरोस पटेल, डॉ श्याम लाल मौर्या, लक्ष्मण प्रसाद वर्मा, श्री रामपाल आदि ने भी संबोधित किया अध्यक्षता कॉमरेड लालमणि वर्मा ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad