रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-भदवर बाईपास स्थित हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में सोमवार को एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम के छटे बैच-2020 में नामांकित छात्र छात्राओं का परिचय समारोह (इंडक्शन सेरेमनी) सम्पन्न हुआ। देश के विभिन्न प्रांतों से आए कुल 150 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। समारोह का आरम्भ मुख्य अतिथि डॉ.राणा गोपाल सिंह, डॉ.कर्नल सुधीर सच्चर (प्राचार्य), डॉ.धनंजय कोटास्थाने (उप-प्राचार्य), डॉ.के.के.लहरी व डॉ.एस.के.पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्जवलन व छात्राओं के सरस्वती वंदना के साथ हुआ। संस्थान के प्राचार्य डॉ.कर्नल सुधीर सच्चर ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए संस्थान की उपलब्धियों और इतिहास के बारे में बताया। मुख्य अतिथि डॉ.राणा गोपाल सिंह ने एम.बी.बी.एस. के नव-प्रवेशी छात्र छात्राओं के उज्जवल एवं मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वाराणसी कई महान व्यक्तियों की जन्मस्थली व कर्मभूमि रही है। उप प्राचार्य डॉ.धनंजय कोटास्थाने ने धन्यवाद भाषण दिया। तत्पश्चात वीडियो प्रेजेन्टेशन के माध्यम से संस्थान के स्थापना के पूर्व से लेकर अब तक के इतिहास एवं हुई प्रगति से सभी नवागंतुक विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों का परिचय कराया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। सभी नव प्रवेशी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व गुलाब का पुष्प प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ.ऋचा राय, डॉ.रूचिरा सेट्टी, डॉ.महेन्द्र प्रसाद, डॉ.श्रवीन सिंह, वैशाली कोटास्थाने, डॉ.रवि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment