रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली विकास खण्ड के सेमर साधोपुर होरिला,धोबही,शाहपुर,जमसोत एवं पथरौर में लगे 31 हैण्पम्पों को पूर्णतः खराब होने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए भारी किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है।बताया गया कि एक दो हैण्पम्प सही है ग्रामीण उसी से अपना काम चला रहे है।इस सम्बन्ध में गाँव के जागरुक युवा स्वारथ खरवार,बिन्दु खरवार एवं पंचायत मित्र राजेश खरवार ने पत्रक के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी नौगढ़ को अवगत कराया जहां खण्ड विकास अधिकारी ने मौके पर ही ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्र जी को दूरभाष द्वारा तत्काल खराब हैण्पम्पों को बनवाने का आदेश दिया एवं आश्वासन दिये कि एक दिन के अन्दर काम लग जाएगा।
No comments:
Post a Comment