निलंबित हुए इंस्पेक्टर, गैंगरेप मामले में लापरवाही पर कप्तान ने की कार्रवाई - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 6, 2021

निलंबित हुए इंस्पेक्टर, गैंगरेप मामले में लापरवाही पर कप्तान ने की कार्रवाई

 

बदांयू जिले में महिला से गैंगरेप के बाद हुई हैवानियत ने सबको झकझोर दिया है।इस मामले में आरोपियों की तलाश में सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी महंत के चेले और ड्राइवर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि धार्मिक स्थल पर पूजा करने गई महिला का शव बरामद हुआ था पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप करने के बाद निर्ममता पूर्वक हत्या करने की बात सामने आयी थी,जिससे हड़कंप मच गया। इस घटना में धार्मिक स्थल के महंत एवं उनके चेले व ड्राइवर को आरोपित बनाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस की चार टीमें बनाई गई थी पुलिस टीम ने महंत के चेले और ड्राइवर को दबोच लिया है वही पूरे प्रकरण में एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक की लापरवाही सामने आने पर उन्हें निलंबित कर दिया है। पुलिस फरार महंत की तलाश कर रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad