रिपोर्ट- इंद्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली स्थानीय कस्बे में वन विभाग की जमीन पर हुए अतिक्रमण को आज भारी पुलिस बल के साथ उप जिलाधिकारी डॉ अतुल कुमार गुप्ता एवं वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान खान की मौजूदगी में हटाया गया। इस संबंध में बताया गया कि पिछले दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान आये जिलाधिकारी ने अतिक्रमण का मंजर देख उप जिला अधिकारी को आदेश दिया था कि चिकित्सालय के इर्द-गिर्द वन भूमि पर अतिक्रमण किए अतिक्रमणकारियों को अतिशीघ्र हटाया जाए। जिस पर स्थानीय प्रशासन ने वहां के दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानें हटाने का समय दिया था परंतु किसी ने अपनी दुकान नहीं हटाई।जिस पर आज उपजिलाधिकारी एवं रेंजर की
मौजूदगी में भारी फोर्स के साथ अतिक्रमण को हटा दिया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी संतोष राय, वन क्षेत्राधिकारी मझगांवा इमरान खान, थाना प्रभारी राम उजागीर, चकरघट्टा थाना प्रभारी राजेश सरोज, एसआई अलख नारायण सिंह,अमदहां चौकी प्रभारी राधा कृष्ण यादव, हरियाबांध चौकी इंचार्ज नीरज सिंह सहित पीएसी के जवान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment