रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली प्रदेश में चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में तैनात स्वच्छता ग्राहियों का मानदेय ना मिलने से परेशान लोगों ने खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव को पत्रक सौंपा। बताया गया कि कौशल विकास का प्रशिक्षण लेने के बाद इन लोगों को ग्राम पंचायतों में नियुक्त किया गया था।स्वच्छता ग्राहियों ने बताया कि 1 वर्ष से वेतन नहीं मिल रहा है जिससे दैनिक जीवन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।इस मौके पर पत्रक लेने के बाद खंड विकास अधिकारी ने उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में आला अधिकारियों से बात करके अति शीघ्र इसका समाधान किया जाएगा। पत्रक देने वालों में रामचंद्र, रामसेवक,चंद्रभान, संतोष भारती, गोविंद यादव, दिनेश कुमार, सुनील, मनोज कुमार, रेखा यादव,सूरज, लालचंद,चन्द्रिका प्रसाद, रामजन्म सहित कई लोग शामिल थे।
No comments:
Post a Comment