रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली सेमर साधोपुर ग्राम पंचायत के एक ही बस्ती में लगे चार हैंडपंपों को खराब होने से पानी की काफी किल्लत हो रही है। जबकी ग्रामीण संपूर्ण समाधान दिवस के अलावा कई बार खंड विकास अधिकारी को पत्रक देकर हैंडपंप बनवाने की मांग कर चुके हैं।ग्रामीणों का कहना है कि पिछले महीने दिनों से लगातार प्रार्थना पत्र के माध्यम से अधिकारियों को बताया जा रहा है की सेमर सादोपुर ग्राम पंचायत के हरिजन बस्ती सामुदायिक भवन के पास में घनी बस्ती है जहां चार हैंडपंप बस्ती में लगाये गये हैं परन्तु चारों हैंडपंप वर्तमान में खराब पड़े है। ग्रामीणों को पानी लाने के लिए बस्ती से दूर जाना पड़ता है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।ग्रामीणों ने कहा कि नलों की मरम्मत जल्दी नही हुई तो हम लोग ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
No comments:
Post a Comment