रिपोर्ट -इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली शासन जहां सड़क और सफाई पर विशेष ध्यान दे रहा है वही नौगढ़ क्षेत्र में अमरा भगवती से लक्ष्मणपुर तक मार्ग खराब को होने से लगभग आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बताया गया कि लक्ष्मणपुर गांव के पास से यह पक्की सड़क बरुआ नाला अमरा भगवती तक 2 किलोमीटर बिल्कुल ही खराब है जिससे लोग परेशान हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि बरवाडीह,बजरडीहा,लक्ष्मणपुर,परसिया,परसहवा,चकरघट्टा, पचकेडिया सहित अन्य गांवों के राहगीरों को बरसात के दिनों में यात्रा करने में काफी दिक्कत होती है, जिसे बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है। स्थानीय लोगों ने जिले के अधिकारियों का ध्यान इस प्रकरण पर आकृष्ट कराया है।
No comments:
Post a Comment