टैंकर के पीछे से आलू लदी ट्रक टकरा कर पलटी,ड्राइवर खलासी घायल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 5, 2021

टैंकर के पीछे से आलू लदी ट्रक टकरा कर पलटी,ड्राइवर खलासी घायल

 

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- मोहनसराय चौराहे के पास हाईवे पर कनेरी गांव के सामने मंगलवार की भोर में कानपुर से आलू लादकर बिहार जा रही ट्रक लगभग 4 बजे भोर में खड़ी टैंकर मे पीछे से टक्कर मारकर हाईवे पर पलट गयी। जिससे कौशांबी इलाहाबाद निवासी ट्रक ड्राइवर लव कुश 35 वर्ष तथा खलासी मनीष 25 वर्ष  घायल हो गये। घटना पर पहुंचकर स्थानीय लोगों ने घायल ड्राइवर तथा खलासी को बगल के निजी हॉस्पिटल में इलाज  कराया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनसराय चौराहे के पास कनेरी गांव के सामने राजातालाब से मोहनसराय की तरफ जाने वाले हाईवे पर डिफाइन लदी एक टैंकर खड़ी थी।जिसके पीछे से आ रही आलू लदी ट्रक का जोरदार टक्कर होने के बाद पलट गयी।जिससे हाईवे पर  टैंकर से हजारों लीटर रिफाइन तेल सड़क पर गिर गये।और आलू भी सड़क पर बिखर गये। जिससे स्थानीय  ग्रामीण हाईवे पर पसरे तेल तथा कुछ आलू भी उठा ले गये।एक्सीडेंट की वजह से हाईवे पर लगभग 4 बजे भोर से सुबह 8 बजे तक हाईवे पर जाम लगा रहा जिसके कारण हाईवे पर ट्रकों की लंबी कतार लग गयी।और यातायात बाधित हो गया। जाम तथा घटना की सूचना पाकर एनएचआई विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर क्रेन से ट्रक को हाईवे से हटावाकर जाम खुलवाया और यातायात सुचारु रुप से चालू कराया।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad