रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली तहसील क्षेत्र के अमृतपुर गांव में पवन औषधालय ट्रस्ट के माध्यम से डॉ राजकुमार की अध्यक्षता में गुलाब सिंह मौर्य के सहयोग से सैकड़ों कम्बल जरूरतमंदो में बांटा गया। बताया गया कि अमृतपुर गांव में वनवासियों को व अति गरीब बुजुर्गों को पवन औषधालय ट्रस्ट के माध्यम से कड़ाके की पड़ रही सर्दी को देखते हुए सैकड़ों कंबल बुजुर्गों तथा वनवासियों के बीच बांटा गया। इस दौरान कमला कुमार, दिलीप कुमार मौर्य, विमल, नवीन, अंगद, अमरेश, दिलीप सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment