एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष मनीराम कोल ने वन विभाग को दी चेतावनी,अब नहीं हटेगी गरीबों की झोपड़ी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 31, 2021

एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष मनीराम कोल ने वन विभाग को दी चेतावनी,अब नहीं हटेगी गरीबों की झोपड़ी

             

रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती

नौगढ़ चंदौली वीर एकलव्य  जयंती के शुभ अवसर पर बसौली गांव में मुख्य अतिथि एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त मंत्री मनीराम कोल ने आज वीर एकलव्य के जीवन गाथा को क्षेत्र के हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को बताया। उन्होंने कहा कि वीर एकलव्य एक ऐसे धनुर्धर थे जिनके जीवन पर जितना भी प्रकाश डाला जाए उतना कम होगा।वे अपने गुरु के यहां लगभग चार-पांच बार धनुर्विद्या सीखने के लिए गए लेकिन उन्हें उनके गुरु द्रोणाचार्य नहीं सिखाएं, जिसकी वजह से वह वन में चले गए तत्पश्चात अपने गुरू की एक मिट्टी की प्रतिमा बनाकर धनुर्विद्या सीखने लगे और उन्हें धनुर्विद्या के ज्ञान की प्राप्ति हो गई। तभी उसी रास्ते से अपने शिष्यों के साथ द्रोणाचार्य जा रहे थे,द्रोणाचार्य उन्हें देखकर उनके पास चले गए और पूछने लगे कि आप यह विद्या कैसे हासिल किए, तब उन्होंने बताया कि गुरु जी आपकी ही कृपा से हम यह विद्या सीख पाए हैं। इतना सुनते हुए उनकी नजर अपने प्रतिमा पर पड़ी तो उन्होंने दान में एकलव्य के दाहिने हाथ का अंगूठा मांग लिया। इसी तरह से इस समाज के लोगों को निरंतर  धोखे में रखा गया,जिसका कारण है कि आदिवासी वनवासी समाज जो अति पिछड़ा गरीब मजलूम है आज तक पढ़ा लिखा नहीं, जिसकी वजह से आज तक इस समाज का कोई भी व्यक्ति आईएएस पीसीएस नहीं बन पाया।  इनकी अगुवाई संसद व विधान में भी नगण्य है।वही विशिष्ट अतिथि जय प्रकाश उर्फ शेरू यादव अपने क्षेत्र की तमाम समस्याओं को उनसे  रूबरू कराते हुए कहा कि यहां आदिवासी वनवासियों को जमीन नहीं है कुछ है भी तो वह जंगल की जमीन है जिसकी वजह से वन विभाग के लोग उन्हें आए दिन परेशान करते रहते हैं। जबकि शंभू खरवार ने मंत्री जी को एक लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए कहे कि हमारे क्षेत्र में रोजगार सड़क पानी की काफी समस्या है जिसका निदान नहीं किया जा रहा है। हम लोग आए दिन प्रार्थना पत्र देते रहते हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामलाल कोल के द्वारा करते हुए कहा कि हम आदिवासी बन वासियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त कराया जाए और हमें जमीन से उजाड़ा ना जाए। इन बातों को सुन मंत्री जी ने कहा कि एक आदेश अभी पिछले महीने जारी किया गया है कि कोई भी आदिवासी बनवासी अनुसूचित जाति का जहां कहीं भी अपनी झोपड़ी या मकान बनाकर रह रहा है वहां से उसे अब हटाया नहीं जाएगा, चाहे वह 40 साल से रह रहा हो या 6 महीने से उसे हटाया नहीं जाएगा। इस दौरान विमलेश कुमार, ईश्वर प्रसाद, अनीता कोल, नरसिंह यादव, नंदलाल, संतोष कोल, सत्यनारायण यादव, एवं चकरघट्टा थाना प्रभारी राजेश सरोज तथा पीएसी के जवान मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad