रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-स्थानीय थाना क्षेत्र के बसन्तपट्टी गाँव में बुधवार को 24 वर्षीय विवाहिता ललिता देवी ने गृह कलह से क्षुब्ध होकर फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बसन्तपट्टी गाँव निवासी सुनील चौहान और उसकी पत्नी ललिता में सुबह किसी बात को लेकर विवाद हुई थी जिस पर डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया था।विवाद होने के कुछ समय बाद पति सुनील मजदूरी करने शहर चला गया।पति के बाहर जाते ही ललिता ने कमरे में फाँसी लगाकर जान दे दी,परिजनों ने जब देखा कि ललिता फंदे से झूल रही है तो आनन फानन में किसी को सूचना दिए बगैर शव को फंदे से नीचे उतार दिया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस के साथ साथ ललिता के मायके वालों को भी दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया वही घटनास्थल पर पहुँचे नन्दगंज गाजीपुर निवासी मृतका के भाई सचिन चौहान ने दहेज न देने पर हत्या कर देने का आरोप परिजनों पर लगाते हुए रोहनिया थाने में पति सुनील चौहान,सास व ससुर के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की है।मृतका के पास एक ढाई माह का बेटा है,पति मजदूरी का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता था।वही इस सम्बंध में इंस्पेक्टर रोहनिया प्रवीण कुमार का कहना रहा कि प्रथम दृष्टया फाँसी लगाने से मौत हुई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो जायेगी,मृतका के भाई के तरफ से पति सहित दो के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी गयी है जांचोपरांत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment