चन्दौली पुलिस आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली परियोजना यूपी-112 के अंतर्गत जनपद चंदौली में संचालित चार पहिया,दो पहिया पी0आर0वी0 वाहनों पर नियुक्त 22 कमाण्डर,सब कमाण्डर को जनपद स्तर पर गठित जिला प्रशिक्षण इकाई (डीटीयू) के माध्यम से 21 जनवरी 2021 से 09 दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण एम0डी0एस0 एल0 के प्रशिक्षक द्वारा पुलिस लाइन में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला का आज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया तथा सभी प्रशिक्षुओं से संवाद स्थापित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अवगत कराना है कि उक्त प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को संचार तथा बातचीत कौशल, विवाद प्रबंधन, तकनीकी पक्ष, एमडीटी कार्यप्रणाली, बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित मुद्दे, वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित मुद्दे, तनाव अभिप्रेरणा, स्वास्थ्य और जीवन शैली, पुलिस कार्य कौशल आदि से संबंधित विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारियां दृश्य एवं श्रव्य माध्यम से देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment