रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विकास कुमार पांडे साधन सहकारी समिति मझगांवा पर किसानों के धान में 10 से 20% कटौती की शिकायत पर मौके पर पहुंचे।बताया गया कि भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विकास कुमार पांडे किसानों की शिकायत पर कई साधन सहकारी समिति धान क्रय केद्रों पर पहुंचकर किसानों के साथ बैठ कर उनकी समस्याओं को सुनी।इसी क्रम में मझगांवा गांव के किसान केपी मौर्य, रामलाल मौर्य, बुली मौर्य सहित अन्य किसानों ने बताया कि यहां 10 से 20% की कटौती की जा रही है।जिस पर किसान नेताओं ने इस बावत नौगढ़ तहसीलदार को अवगत कराया।जिस पर तहसीलदार लालता प्रसाद ने मौके पर पहुंच कर आधा दर्जन किसानों के धान की कटौती को वापस दिलाया।इस दौरान दिनेश कुमार मौर्य, मनोज कुमार मौर्य, तौफीक अंसारी, मनोज पायलट के अलावा कई लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment