खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 7, 2021

खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

 

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-विकास खंड आराजी लाइन युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा गजापुर खेल प्रांगण में बृहस्पतिवार को खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया। विधा:एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी,लम्बी कूद, 1500, 800, 400, 200, 100 दौड़, तथा  सभी आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला ने प्रतिभाग किये।विजयी प्रतिभागी प्रथम - वालीबॉल विरसिंहपुर (पुरुष),कबड्डी करन्नादाड़ी (महिला),गोला फेंक - गजापुर (पुरुष), गजापुर (महिला), लम्बी कूद - बढ़ैनी (पुरुष), ढोलापुर (महिला), 

दौड़ - 1500 मीटर जंसा (पुरुष)गोविंदपुर (महिला)

800 मीटर जंसा (पुरुष)

बुड़ापुर (महिला)400 मीटर जंसा पुरुष गोविंदपुर महीला

200 मीटर बढैनी पुरुष

बुडापुर महिला 100 मीटर बढैनी पुरूष बुडापुर महिला।

 जिसमें मुख्य अतिथि आराजी लाईन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल व बिशिष्ट अतिथि रविन्द्र सहाय करियर गुरू एवं कुंजन सिंह व्यायाम प्रशिक्षक समजशेविक डा नंदकिशोर, जिला पंचायत सदस्य योगीराज सिंह, केशव वर्मा,राजेश पटेल, सतीश सिंह, समस्त कार्यक्रम के संचालक डॉ अवधेश कुमार सिंह, खेल के निर्णायक ताणकेश्वर सिंह, तथा धन्यवाद ज्ञापन राम सिंह वर्मा ने किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष सिंह, रोहित,चन्दन, सुरेश कुमार पटेल  एवं क्षेत्रीय युवक मंगल दल आराजी लाइन अध्यक्ष राम सिंह वर्मा, मंत्री महेश पटेल, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश पटेल,आयोजक व्यवस्थापक राम बाबू प्रधान गजापुर समस्त युवक मंगल दल आनन्द सिंह, संजय, मुकेश, राजेश विश्वकर्मा,कृष्ण कांत सिंह, अखिलेश सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad