गरीबों के बीच पहुंचकर कुलपति ने खुद वितरित किया कंबल एवं वस्त्र - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 26, 2021

गरीबों के बीच पहुंचकर कुलपति ने खुद वितरित किया कंबल एवं वस्त्र


सृजन ट्रस्ट, मातृभूमि सेवा ट्रस्ट एवं इनरह्वील क्लब सोनांचल चकिया का वस्त्र वितरण कार्यक्रम वंचितों के लिए वास्तविक सेवा कार्य है-प्रो.टी.एन सिंह (कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ)

ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण व्यक्ति के सामाजिक कर्तव्य का परिचायक -डॉ अल्पना सिंह

गरीबों की सेवा एवम मदद करना मानव जीवन को सार्थकता के लिए आवश्यक-संजय कुमार सिंह, अध्यक्ष मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट

चन्दौली चकिया बिसासड़ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की पहल पर बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापकों के प्रयास से बने सृजन ट्रस्ट एवम मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट तथा इनरह्वील सोनांचल चकिया के संयुक्त तत्वावधान में गरीबों, वंचितों एवम् ठंड में ठिठुरते लोगो को ठंड से बचाव के लिए आज चकिया क्षेत्र के बियासड़ ग्राम में प्राथमिक विद्यालय बियासड़ के अध्यापिका एवम् ब्लॉक अध्यक्ष चकिया ( राष्ट्रीय शैक्षिक संघ चकिया) सुश्री रीता पाण्डेय के संयोजन में वस्त्र एवम् कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात वैज्ञानिक, शिक्षाविद् एवम कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रो. टी. एन सिंह ने शिरकत करते हुए कहा कि इस भयंकर ठंड के मौसम में हमारे समाज का एक बड़ा तबका आज भी गरम कपड़े के अभाव में खुद को ठंड से बचाव नहीं कर पाता, ऐसे परिस्थिति में समाज के सभ्य एवम सामर्थ्यवान लोगों का दायित्व बन जाता है कि ऐसे लोगो के मदद के लिए कदम बढ़ाएं। ऐसे में सुश्री रीता पाण्डेय जी एवम मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट का ये प्रयास दिल को सुकून देने वाला एवम् अनुकरणीय है ।इनका ये प्रयास एक वास्तविक मानव सेवा कार्य है।कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि डॉ अल्पना सिंह ने संस्था द्वारा छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिला पुरुषों 

सभी के लिए एक साथ वस्त्र एवम कंबल वितरण कार्यक्रम को अतुलनीय बताया साथ ही अन्य सामाजिक लोगो को ऐसे पहल करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए सुश्री रीता पाण्डेय जी ने कहा कि मै इसी मिट्टी में जन्म लेकर यही से शिक्षा प्राप्त कर आज इस समाज के लिए कुछ करने योग्य बन पायी हूं जिसे मैंने निभाने की छोटी सी कोशिश की है।सेवांजलि कार्यक्रम को अपने पिता स्व.हरवंश पाण्डेय की स्मृतियों को समर्पित करते हुए कार्यक्रम संयोजक रीता भावुक हो गईं,और इसके सफलता के लिए उन्होंने अपनी मां बैजन्ती पाण्डेय के आशीर्वाद को ही सब कुछ माना। उन्होंने आभार प्रकट करते हुए कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रो.टी.एन सिंह से कहा कि आपने अमूल्य समय इन गरीबों के लिए निकालकर हम सभी को ऋणी कर दिया है, रीता पाण्डेय ने कार्यक्रम की सफलता के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापक बन्धुओं का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि अध्यापक बन्धुओं के लगातार प्रयास ने आज हजारों 

चेहरों पर मुस्कान ला दिया।आज के कार्यक्रम में मुख्य एवम विशिष्ठ अतिथियों के स्वागत में प्राथमिक विद्यालय बियासड़ के बालक बालिकाओं ने स्वागत गीत एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के बच्चों का विभिन्न भाषाओं में स्वागत गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति  देखकर उपस्थित जनसमुदाय भी मंत्र मुग्ध हो गया। आज के वस्त्र एवम कंबल वितरण कार्यक्रम में करीब 1500 बच्चो, बुजुर्गों एवम महिलाओं को सामग्री वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रंजीत जायसवाल एवम सुभाष विश्वकर्मा ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एबीएसए चकिया श्री चन्द्रशेखर आजाद,ग्राम प्रधान लालपुर  सुरेन्द्र द्विवेदी, चन्द्रशेखर पाण्डेय,आरती जायसवाल, सुषमा जायसवाल,लक्ष्मी सिंह,प्रभात जायसवाल, उमाकांत,अरविंद सिंह,लकी पाण्डेय,अस्मित पाण्डेय,सोनू पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय,डा.रंजीत जायसवाल, सुबाष विश्वकर्मा, रिंकू विश्वकर्मा, सुमंत मौर्य,गोलू पाण्डेय, विकास,हिरो, संदीप, विनोद राम इत्यादि लोग उपस्थित रहे।













No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad