रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- राजातालाब के अधिवक्ता व पूर्व महामंत्री रहे प्रदीप सिंह को पुलिस ने उनके निवास स्थान पर बुधवार की सुबह से दोपहर तक नजरबंद रखा। प्रदीप ने काशी विद्यापीठ द्वारा बंजर भूमि में कृषि विज्ञान संस्थान चलाए जाने को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत किये थे। प्रदीप कुमार सिंह ने इस संबंध में तीन पत्र उप जिलाधिकारी राजातालाब को मंगलवार को दिया था। प्रदीप सिंह ने मीडिया से इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय को गंगापुर में भूमि चिकित्सा विज्ञान संस्थान चलाने के लिए दिया गया था न कि तरह तरह के स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम चलाने के लिए।प्रदीप सिंह का कहना था कि स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम चलाकर विश्वविद्यालय धन अर्जन कर रहा है। जबकि विश्वविद्यालय का कार्य ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को न्यूनतम पैसे में शिक्षा प्रदान करना है। प्रदीप सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय शिक्षा का बाजारीकरण कर रहा है। इस संदर्भ में वे व्यापक आंदोलन चलाएंगे।
No comments:
Post a Comment