एक दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण सत्र का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 12, 2021

एक दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण सत्र का आयोजन

 

रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती

वाराणसी रोहनिया-राजातालाब स्थित फिर सभी कार्गो सेंटर पर मंगलवार को वाराणसी को कृषि निर्यात का हब बनाने हेतु किसानों को निर्यात के मानकों आधारित उच्च गुणवत्ता युक्त उत्पादन करने हेतु एक दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारी राजातालाब मणिकंडन ए द्वारा दीप प्रज्वलन कर  एक दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया तथा अपने उद्बोधन में किसानों को वाराणसी में उपलब्ध विश्वस्तरीय भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान का सौभाग्य होने तथा वाराणसी में खेती की विभिन्न फसलों की तुलना दक्षिण भारत से करते हुए इसका आधार यहाँ मेहनतकश किसान होने को बताया। प्रशिक्षण में एपीडा वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार के सहायक महाप्रबंधक डॉ सी बी सिंह द्वारा जनपद वाराणसी में स्थापित कार्यालय के बारे में और विदेश व्यापार निर्यात की संभावनाओं के संबंध में एपीडा की योजनाएं बताते हुए किसान को उद्यमी बनते हुए जुड़ने का आवाहन किया गया। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर सूर्यनाथ सिंह चौरसिया द्वारा सब्जियों की उत्पादकता, रोग रोधी प्रजातियों का चुनाव, खाद और उर्वरक का संतुलित उपयोग, 17 पोषक तत्वों का संतुलित प्रयोग, जैविक खाद, कंपोस्ट खाद, वेस्ट डी कंपोजर के बारे में ,वरिष्ठ वैज्ञानिक डीआर भारद्वाज द्वारा भारत को द्वितीय विश्व साग भाजी उत्पादक देश होने से निर्यात योग्य  फसलों का चुनाव एवं उसकी आकार, गुणवत्ता,अनुसार विश्व के देशों के तुलनात्मक दरों का विश्लेषण कर उनके बारे में बताया गया। उनके द्वारा विश्व बाजार में लौकी जैसी सब्जी को ₹170 प्रति किलो तक बिकने के बारे में बताते हुए खीरा करेला कोहड़ा प्याज एवं मक्के के विविध रूप जैसे बेबी कॉर्न, स्वीट कार्न, पाप कॉर्न के उत्पादन के बारे में भी बताया गया। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ जयदीप हालदार द्वारा फेरोमेन ट्रैप जैविक दवाओं कीट व्याधियों का प्रबंधन एवं कृषि  विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर नवीन कुमार सिंह द्वारा तुड़ाई उपरांत प्रबंधन एवं संगठित व्यापार करने के लाभ के बारे में बताया गया ।कार्यक्रम में जया कृषक उत्पादक संगठन के निर्यातक कृषक शार्दुल चौधरी द्वारा अपने निर्यात के अनुभव एवं बागवानी की प्रायोगिक जानकारियों को किसानों के मध्य साझा किया गया तथा शुभम राय एपीडा कंसल्टेंट द्वारा पोर्टल पर पंजीकरण एवं निर्यातक बनने हेतु शासकीय प्रक्रियाओं को बताया गया। कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं और जीरो बजट गो आधारित खेती के बारे में भी किसानों को जानकारी दी गई। जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्त द्वारा विभागीय योजनाओं से जुड़ने तथा साग भाजी फल निर्यात की संभावनाओं हेतु कृषकों को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि एपीडा वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार के वित्तपोषण से आराजी लाइन और काशी विद्यापीठ विकासखंड के 50 किसानों को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति कुमार सिंह उद्यान निरीक्षक द्वारा किया गया और कार्यक्रम में अशोक कुमार रोशन लाल सहित कृषक गण उपस्थित रहे।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad