पांच बकायेदारों को विभाग ने अभियान चलाकर पकड़ा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 6, 2021

पांच बकायेदारों को विभाग ने अभियान चलाकर पकड़ा

 

रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती

नौगढ़ चंदौली तहसील क्षेत्र 5 राजस्व के बकायेदारों को तहसील प्रशासन ने अभियान चला कर पकड़ा है।राजस्व विभाग ने बताया कि पकड़े लोगों में नरसिंह, राम सखी पुत्रगण बैजनाथ निवासी केसार के यहां काशी ग्रामीण बैंक मझगांई का 3 लाख 18 हजार ₹662 बाकी होने के कारण पकड़ा गया है वही नबी हुसैन पुत्र सुलेमान निवासी बाघी के यहा बकाया धनराशि 216891,रामसखी पुत्र बैजनाथ निवासी केसार बकाया राशि 37485, रामकेश पुत्र बैजनाथ निवासी केसार बकाया धनराशि 350380 रुपए, राजाराम पुत्र जुठई निवासी हथिनी के यहां एक्सीडेंटल बकाया 573540 रुपए बाकी होने की वजह से इन्हें पकड़ा गया है।बताया गया कि तहसील को शासनादेश प्राप्त हुआ था कि बकायेदारों पर अभियान चला कर कार्यवाही की जाये। जिस क्रम में राजस्व विभाग ने बकायेदारों पर कार्यवाही की है।इस कार्यवाही में राजस्व विभाग के संतोष कुमार श्रीवास्तव संग्रह अमीन, संतोष कुमार गुप्ता संग्रह अमीन, फौजदार सिंह, इदरीश संग्रह अमीन सहित अन्य लोग शामिल रहे।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad