रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली द0वाई0पी0 फाउण्डेशन, एशियन ब्रिज इंडिया और ग्राम्या संस्थान के संयुक्त आयोजन में आज गुरुवार को स्थानीय ब्लाक सभागार में युवा मैत्रीपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने की भूमिका विषय पर आशा ए0एन0एम0 कार्यकर्ताओं के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।गेम के माध्यम से जानने का प्रयास किया कि युवाओं के प्रति उनके विचार स्वास्थ्य एवं यौन सम्बंधित सेवा और जानकारियों को लेकर क्या है तथा किस प्रकार उन्हें मैत्रीपूर्ण रूप से युवाओं तक पहुँचाया जा सकता है। इसमें आशा, ए0एन0एम0 कार्यकर्ताओं ने अपने विचार सबके समक्ष रखे और द0वाई0 पी0 फाउण्डेशन दिल्ली एवं एशियन ब्रिज इंडिया के द्वारा दी गयी एक दिवसीय प्रशिक्षण से अपनी समझ विकसित की और युवाओं के मुद्दों पर संवेदनशीलता से पहल करने का वादा किया। प्रशिक्षक नीति ने बताया कि युवाओं के मुद्दों को लेकर हम अपने फील्ड में कैसे जाये और युवा साथी सहज हो पायें जिससे वे अपनी बातों को रख पाये क्योंकि आप आशा कार्यकत्री उसी समुदाय की होती है अगर मैत्री व्यवहार बनाएंगे तो व अपनी बातों को आप के समक्ष रख पायेगें।प्रशिक्षण के समापन अवसर पर खंड विकास
अधिकारी सुदामा सिंह यादव एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार सिंह के द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया जिसमें एशियन ब्रिज इंडिया से नीति, विकास ज्योति ग्राम्या संस्थान से बिन्दु सिंह, सुरेन्द्र, नीतू एवं क्षेत्र से आराधना राय, सुनीता, सुषमा, मन्सा, फूलमती, गीता, प्रभावती, मीरा सहित दर्जनों ए0एनएम0 और आशा मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment