विधायक विनय मिश्रा ने आराजीलाईन ब्लाक के किसानों से किया सम्बाद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 7, 2021

विधायक विनय मिश्रा ने आराजीलाईन ब्लाक के किसानों से किया सम्बाद

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-आराजीलाईन ब्लाक के बभनियाव,बढैनी , जगरदेवपुर ग्राम के किसानो से मिलकर केन्द्र सरकार द्वारा थोपे गये तीनो किसान विरोधी कानून एवं बनारस के किसानों की समस्याओं पर सम्वाद दिल्ली द्वारका विधायक विनय मिश्रा ने किया । किसानों ने एक स्वर से मोदी सरकार द्वारा अलोकतान्त्रिक तरीके से थोपे गये तीनों कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया । किसानों ने बनारस मे भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के उलंघन का प्रमाण ट्रान्सपोर्ट नगर योजना एवं  रिंगरोड से प्रभावित दस्तावेज विधायक विनय मिश्रा को दिया । द्वारका विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून के आधार पर बीस वर्ष पुरानी किसान विरोधी मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना निरस्त होकर जमीन पर पुनः नाम किसानो का दर्ज होना चाहिये लेकिन आज तक कानून का पालन नही हुआ, न ही रिंगरोड योजना से प्रभावित किसानो को उनकी जमीन का मुवाअजा कानून के अनुसार दिया गया, जबरदस्ती जमीन कब्जा कर बनारस के किसानों का दमन सिद्ध करता है कि मोदी सरकार किसान विरोधी है क्योकि जब प्रधानमन्त्री जी के संसदीय क्षेत्र मे किसानो के साथ न्याय नही हो रहा है तो पूरे देश मे कैसे होगा।विनय मिश्रा ने कहा कि किसान अन्दोलन पर मोदी सरकार का रवैया अलोकतान्त्रिक एवं अमानवीय है, एक तरफ मोदी सरकार और भाजपा सत्ता का दुरूपयोग कर फर्जी किसान पंचायत कर अपने काले कानून पर देश मे भ्रामक प्रचार कर रही है तो दूसरी तरफ किसान विरोधी तीनो कानून के विरोध मे देश के आम किसानो के विरोध प्रदर्शन के मौलिक अधिकार का हनन पुलिसिया दमन के सहारे कर रही है आज सरकार पर नकेल कसने के लिये बनारस की मिट्टी के लाल लोक बन्धु राजनरायणजी की याद आती है उनके पदचिन्हों पर चलकर इस तानाशाह सरकार को माकूल जबाब दिया जायेगा ।किसान सम्वाद मे प्रमुख रूप से विनय राय"मुन्ना" , समीर सिह "विशाल", राहुल सिह , शुभम सिह, राजकुमार पटेल , शिव गौढ, त्रिलोकी राजभर , रवि प्रकाश यादव , प्रदीप यादव, दिनेश तिवारी सहित इत्यादि किसान शामिल थे।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad