सेमरा,शहाबगंज,चन्दौली आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान इतना मशगूल है कि, उसे पैसे कमाने के अलावा कोई और काम समझ नहीं आता है। यहाँ तक कि,खाने-पीने से लेकर, अपने बच्चों,अपने परिवार में भी इसीलिए उलझा हुआ है। आज समाज अमीर और गरीब दो भाग में बंट गया है, आज अमीर गरीब की तरफ देखता ही नहीं,अधिक धन वाले गरीबों पर हँसते हैं उनका मज़ाक उड़ाते हैं,उन्हें दुत्कार देते हैं,लेकिन याद रहे कि,उसी खुदा ने उसको गरीब बनाया है,जिस भगवान ने आपको धनवान बनाया है। यादरखिए -‘मानवता की सेवा से परमात्मा प्रभावित होते हैं’।मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के नौजवानों के सेवा भाव को देखकर मन आह्लादित हो जाता है।और वहाँ के गरीबों के चेहरे पर आत्मसंतोष का भाव देखकर मन विभोर हो जाता है।आप सभी का सेवाभाव देखकर लगता है कि आपकी खुशी बनावटी नहीं है। आपकी टीम के रूप में कार्य करते समय मैंने अन्तर्मन सेइस बात को महसूस किया है।मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के लोगों के प्रति गरीबों का लगाव सहज और विश्वास भरा है।ये बातें कही इनरह्वील सोनांचल चकिया की प्रेसिडेंट सुश्री रीता पाण्डेय ने।मौका था, जिलाधिकारी चन्दौली नवनीत सिंह चहल की पहल पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय महमूरगंज द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर का। कैम्प में जुटे लोंगो को सम्बोधित करते हुए सुश्री रीता पाण्डेय ने कहा कि बेसहारों की सहायता ही ईश्वर की सच्ची पूजा है,और मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है। यानि ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ है।।आज आर. के नेत्रालय और मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के लोगों की सेवा देखकर मन आह्लादित हो गया है। उन्होंने आर.के नेत्रालय के निदेशक डा.आर.के ओझा एवं मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी की सेवा में जब ऐसे कर्मयोगी व्यक्ति लगें हों तो आप सभी को किसी बात की चिन्ता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को नये वर्ष की शुभकामनाएं दी।और वैश्विक महामारी कोरोना से निजात दिलाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। कैम्प का संचालन मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुबाष विश्वकर्मा ने किया और धन्यवाद ग्यापन संजय कुमार सिंह ने किया।निशुल्क चिकित्सा शिविर को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये सम्बोधित करते हुए डा.आर.के ओझा ने कहा कि असहाय एवं गरीब लोगों की सेवा मेरा जीवन कृतार्थ हो गया है।आप सभी के विश्वास पर खरा उतरने की जिम्मेदारी हमारे हास्पिटल परिवार और मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के सदस्यों पर आ गई है, जिसके लिए हम सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। आज कैम्प में कुल 360 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया । जिसमें सभी प्रकार के मरीजों का इलाज कर उन्हें निशुल्क दवा दी गई।कैम्प में आज 247मरीजों के मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया, और शेष सभी मरीजों को दवा और चश्मे का वितरण किया गया। इस मौके पर डा.अतुल शाहु, डा. वन्दना ,डा.ईन्शा,मिथिलेश पाण्डेय, रमेश श्रीवास्तव, प्रवीण नागर,संदीप दुबे,सत्यानन्द रस्तोगी,रिंकू विश्वकर्मा,सुमन्त कुमार मौर्य,अमरेश उपाध्याय,शहजाद,बदरुद्वजा अंसारी,चन्द्रशेखर शाहनी,दिलीप गुप्ता, मोनू,अजय सिंह,संजय पाल,चन्द्रशेखर शाहनी,अमन मोदनवाल, असजद भाई, राधेश्याम यादव,लाल बाबा, रिंकू विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment