रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-राजातालाब में शुक्रवार को खाद्य विभाग टीम ने औचक निरीक्षण कर दो दुकानों से बर्फी की सैम्पल लेकर जाँच के लिए लखनऊ लैब भेजा।छापेमारी की कार्यवाही से राजातालाब के मिष्ठान भंडार के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम-1 के चार सदस्यीय टीम ने रंग आदि की मिलावट की रोकथाम हेतु दो दिवसीय दौरे के क्रम में राजातालाब स्थिति ओम स्वीट हाउस के संचालक मनोज मोदनवाल व राम जिआवन मोदनवाल के दुकान पर छापेमारी कर 2 नमूने गुणवत्ता जांच हेतु संग्रहित किये।वही खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश ने कहा कि दो दुकानो से बर्फी की सैम्पल एकत्रित कर लखनऊ लैब में गुणवत्ता जाँच हेतु भेज दिया गया है,जांचोपरांत रिपोर्ट के आधार पर समन्धित दुकान संचालक के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।उक्त छापामार कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश कुमार सिंह, रजनीश,सुप्रिया सिंह व पुरेन्द्र यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment