रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम करने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों/वनवासियों से समन्वय स्थापित रखते हुए सुरक्षा की भावना बनायें रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन काम्बिंग एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक थाना नौगढ़ के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल एवं पीएसी बल के साथ नरकटी,सेहुआ ,श्रीपुर ,गहिला एवं जय मोहनी आदि के जंगल एवं पहाड़ों में सघन काम्बिगं एवं तलाशी की गई।
पुलिस ने जनता के साथ किया जनसंवाद
प्रभारी निरीक्षक ने थाना नौगढ़ के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों नरकटी,सेहुआ ,श्रीपुर ,गहिला एवं जय मोहनी में पीएसी व पुलिस बल के साथ सघन काबिंग जा रही है इस दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध होने की संभावना वाले स्थानों को सर्च करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में अभिसूचना संकलन करने का कार्य जारी है। पुलिस ने जनता से जनसंवाद कर स्थानीय समस्याओं के बारे मे जानकारी ली। काबिंग में प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ राम उजागीर, विवेक कुमार सहित पर्याप्त संख्या में पीएसी व पुलिस बल मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment