रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-राजातालाब तहसील पर संपूर्ण समाधान दिवस में प्रदीप सिंह एडवोकेट ने शिकायती पत्र देकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा भैरोतालाब में शिव सागर नें बंजर भूमि पर कृषि संकाय खोले जाने की शिकायत की। उनका कहना था कि आराजी नंबर 38 बंजर भूमि है और यहां पर सैकड़ों बरस पहले से पंचकोश करने वाले यात्री आराम करते रहे हैं। इसी भूमि पर शिवरात्रि मेला भी आयोजित होता रहा है। प्रदीप सिंह ने उप जिलाधिकारी के समक्ष शिकायती पत्र देते हुए कहा कि यहां पर आराजी नंबर 39 और 40 महाराज कुंवर अनंत नारायण के नाम से है जिस पर भी काशी विद्यापीठ द्वारा मनमाने तरीके से कब्जा किया जा रहा है।जबकि महाराज द्वारा स्थापित क्षेत्र का विशाल भैरो तालाब का रथ यात्रा मेला इसी भूमि पर लगता चला आ रहा है।शिकायती पत्र के माध्यम से इन्होंने महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के यात्रा के दौरान भूमि पर काशी विद्यापीठ द्वारा अवैध कब्जा किए जाने का आरोप लगाया।
No comments:
Post a Comment