रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली महाविद्यालय में क्रीड़ा विभाग के तत्वाधान में आयोजित त्रिदिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के तीसरे और अंतिम दिन योग प्रशिक्षक प्रदीप कुमार के द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के योगासनों एवं प्राणयामों जैसे अनुलोम-विलोम,कपालभाति,भ्रामरी तथा सूर्य नमस्कार,भुजंगासन,सर्वांगासन,मत्स्यासन,अर्द्धमत्स्यासन आदि का प्रशिक्षण दिया तथा इन योगासनों के लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया।प्रशिक्षण में 80 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के अन्त में सर्वश्रेष्ठ योगासन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्राचार्य डॉ0 रमेश कुमार सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा प्रमाण पत्र दिया गया।योगासन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुं0 अंकिता(बी0ए0-द्वितीय वर्ष),द्वितीय स्थान पर कुं0 रीमा(बी0ए0-तृतीय वर्ष) एवं तृतीय स्थान पर अरविन्द कुमार(बी0ए0-तृतीय वर्ष) रहे। कार्यक्रम का संचालन समारोहक डॉ0 तेज प्रकाश तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी डॉ0 रंजीत सिंह नें किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक,कर्मचारीगण तथा अन्य छात्रायें उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment